कैमूर–मुंगेर से रांची तक फैला नेटवर्क—110 जिंदा कारतूस, पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद
Highlights
- रांची में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाला गैंग बेनकाब
- छापेमारी में 5 अपराधी गिरफ्तार
- 110 जिंदा कारतूस, पिस्टल, कट्टा और रिवॉल्वर बरामद
- आरोपी कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना ने सप्लाई लाइन का किया खुलासा
- बिहार के कैमूर और मुंगेर से लाए जाते थे हथियार
- कई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर पुलिस ने नेटवर्क तोड़ा
विस्तार
रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधी अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले हैं। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पकड़ा गया और उसकी पहचान मोहम्मद कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना के रूप में हुई।
पूछताछ में खुली सप्लाई चेन की परतें
पूछताछ में कबीर ने बताया कि वह विभिन्न अपराधियों को पैसे लेकर हथियार उपलब्ध कराता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसके सहयोगी बिहार के कैमूर और मुंगेर क्षेत्रों से हथियार लाते हैं और रांची में सप्लाई करते हैं।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
कबीर के बयान के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूरे नेटवर्क की गतिविधियों का खुलासा हुआ।
भारी मात्रा में हथियार की बरामदी
पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इनमें एक फैक्ट्री मेड काला-भूरा पिस्टल और तीन देशी कट्टे शामिल हैं। इसके अलावा सिल्वर रंग का छह-चक्रिय देशी रिवॉल्वर भी मिला है। पुलिस ने कुल 110 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। साथ ही 77 पीस (7.65 KF), 20 चक्र (9 MM), 8 चक्र (8 MM KF) और दो मैगजीन भी बरामद की गई हैं।
सिटी एसपी का बयान
पारस राणा, सिटी एसपी ने कहा “रांची में हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस नेटवर्क के अन्य कड़ियों की भी जांच की जा रही है।”
