Highlights
- जिला परिषद संवेदक संघ का वार्षिक वनभोज कार्यक्रम सम्पन्न
- जिलेभर के सैकड़ों संवेदकों ने लिया हिस्सा
- आपसी ईर्ष्या और गलतफहमियाँ दूर करने का उद्देश्य
- अध्यक्ष आकाश रवानी ने कार्यक्रम की महत्वता बताई
- कई वरिष्ठ संवेदक और पदाधिकारी मौजूद रहे
तोपचांची झील में संवेदकों का स्नेह मिलन
आज दिनांक 11 जनवरी 2026, स्थान तोपचांची झील, धनबाद में जिला परिषद संवेदक संघ की ओर से वार्षिक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों संवेदकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
“गलतफहमियाँ दूर करने का बेहतरीन अवसर”—अध्यक्ष आकाश रवानी
कार्यक्रम को लेकर संघ के अध्यक्ष आकाश रवानी ने कहा “हर साल हमलोग इस वनभोज का आयोजन करते हैं। कार्य के दौरान कई बार संवेदकों में ईर्ष्या, मतभेद या गलतफहमियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे आयोजनों से हम एक परिवार की तरह मिलकर बैठते हैं, बातें करते हैं और सारी दूरी मिट जाती है। यह आपसी सौहार्द का एक बेहतरीन माध्यम है।” उनके इस संदेश को सभी संवेदकों ने सराहा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी और संवेदक
वनभोज में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रमुख संवेदकों में पप्पू चौरसिया, राजेश सिंह, काशीनाथ प्रसाद, रसाद खान, सुमित घोष, मेघनाथ महतो, सुनील सिंह, हिमांशु रवानी, शिवकुमार सिंह, अकबर, अनीज कुमार, गुड्डू अंसारी, मनोज महथा, सुनील रवानी, धनेश्वर चौधरी, राजू सिंह, गौतम रवानी, मनोज सिंह, जावेद खान, अमजद अली, गंगा रवानी, मनोज सिंह, अबोध रवानी, अजय दास, मुकेश भट, कुंदन गुप्ता तथा सैकड़ों संवेदक शामिल थे।सभी ने साथ बैठकर भोजन किया, सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लिया और संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श भी किया।
