Saturday, January 10, 2026
Homeखबर स्तम्भसरायकेला-खरसावां को मिली बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष मेडिकल...

सरायकेला-खरसावां को मिली बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम बैच का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा-राज्य में मेडिकल शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए सरकार तेज़ी से बढ़ा रही कदम; अगले 5 वर्षों में 30 मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य।

Highlights:

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में MBBS पाठ्यक्रम के पहले बैच के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
  • कहा—“नए मेडिकल कॉलेज खुलने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त”
  • एमबीबीएस छात्रों से कहा—“आप भविष्य के बेहतर चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगे”
  • सरकार का लक्ष्य—अगले 5 वर्षों में 25 से 30 मेडिकल कॉलेज
  • स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर सरकार लगातार कर रही निवेश
  • कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित कई मंत्री व जनप्रतिनिधि उपस्थित

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के लिए आज इतिहास रचने वाला दिन रहा। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में MBBS पाठ्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की संख्या बढ़ने से राज्य में स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा दोनों बेहतर होंगी। उन्होंने कहा—

नए मेडिकल कॉलेज खुलने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री ने पहले बैच के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा

“5 वर्षों बाद जब आप यहां से डॉक्टर बनकर निकलेंगे, समाज आपसे बहुत उम्मीदें करेगा। मुझे विश्वास है कि आप एक श्रेष्ठ चिकित्सक बनकर सेवा करेंगे।

राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार एक मजबूत और आधुनिक हेल्थ इको सिस्टम तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया—राज्य में मेडिकल व स्वास्थ्य संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है |अधिक अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित किए जा रहे हैंग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं |

अगले 5 वर्षों में 30 मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बड़े विज़न का संकेत देते हुए कहा हम अगले पाँच वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 से 30 करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि चुनौतियाँ हैं, लेकिन चुनौतियाँ ही काम को रोचक और सार्थक बनाती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

कार्यक्रम में कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे:

  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
  • सांसद जोबा मांझी
  • विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सोमेश चंद्र सोरेन
  • पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता
  • स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह
  • संस्थान के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह

 

RELATED ARTICLES

Most Popular