हजारीबाग : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पत्र सूचना कार्यालय, रांची द्वारा कल 9 जनवरी 2026 को हजारीबाग के होटल “केनरी इन” में जिले के पत्रकारों के साथ एक “वार्तालाप” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है ,विकसित भारत रोजगार आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण (VB G RAM G) 2025 चार नए श्रम संहिता ,2025 और राष्ट्र गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर उसका महत्व ।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी एवं पत्र सूचना कार्यालय, रांची के कार्यालय प्रमुख श्री राजेश सिन्हा ने बताया कि कल 9 जनवरी के “वार्तालाप” कार्यक्रम में वक्ताओं और विशेषज्ञों का एक विस्तृत पैनल है और माननीय विधायको की भी भागीदारी होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ( डॉ) सी बी शर्मा होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्र सूचना के कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो ,पूर्वी भारत के महानिदेशक श्री टी वी के रेड्डी कोलकाता से आकर इसमें शामिल होंगे। इनके अलावे हजारीबाग सदर के माननीय विधायक श्री प्रदीप प्रसाद एवं बरही के माननीय विधायक श्री मनोज कुमार यादव ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि अपनी अपनी उपस्थिति की सहमती दी है।
इस “वार्तालाप” कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में कानून के अध्ययन और शोध के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (NUSRL) रांची के सहायक प्रो डॉ मृत्युंजय मयंक, समाचार एजेंसी आई ए एन एस के झारखंड प्रमुख तथा रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री शंभू नाथ चौधरी, दूरदर्शन समाचार रांची के प्रमुख श्री दिवाकर कुमार तथा कमांडेंट श्री सुरेंद्र सिंह मलिक, (बीएसएफ मेरु कैंप हजारीबाग) भी मौजूद रहेंगे।
