Highlights:
- कांके स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में नए ओपी का शुभारंभ
- ADG मनोज कौशिक की मौजूदगी में SSP रांची ने किया उद्घाटन
- छात्रों और आम लोगों की सुरक्षा होगी और मजबूत
- अपराध नियंत्रण, गश्ती और यातायात व्यवस्था में मिलेगी मदद
विस्तार
रांची : विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में रांची पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। इसी क्रम में आज कांके स्थित नवनिर्मित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) ओपी का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र) मनोज कौशिक (भा.पु.से.) मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची राकेश रंजन (भा.पु.से.) की उपस्थिति में संपन्न हुई।
रांची पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन व छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी मदद मिलेगी। NLU ओपी के शुरू होने से पुलिस तक आम लोगों की पहुंच आसान होगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता मिल सकेगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ओपी यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन, रांची शहर की सिटी सीलिंग, अपराधियों के आवागमन पर नियंत्रण, तथा रिंग रोड और उसके आसपास होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दुर्घटना के बाद पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए भी यह ओपी मील का पत्थर साबित होगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा इस ओपी में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती की गई है। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक ने क्षेत्र में प्रभावी गश्ती, अपराध नियंत्रण और NLU के छात्रों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
