Highlights:
- ICC ने BCB की भारत से मैच शिफ्ट करने की मांग ठुकराई
- सुरक्षा कारणों को ICC ने नहीं माना
- भारत में मैच नहीं खेलने पर बांग्लादेश के अंक कटेंगे
- ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में निर्धारित
- कोलकाता और मुंबई में होंगे बांग्लादेश के मुकाबले
- मुस्तफिजुर रहमान विवाद से जुड़ा मामला
विस्तार
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा झटका दिया है। T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत से अपने मुकाबले बाहर शिफ्ट करने की बांग्लादेश की मांग को ICC ने सिरे से खारिज कर दिया है। ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने सभी निर्धारित मैच भारत में ही खेलने होंगे, अन्यथा उसे प्वाइंट्स गंवाने पड़ेंगे।
ICC-BBC की अहम बैठक
मंगलवार को ICC और BCB के बीच एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें ICC अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि उनके पास ऐसी कोई विश्वसनीय सुरक्षा रिपोर्ट नहीं है, जिससे यह साबित हो कि भारत में बांग्लादेशी टीम को कोई खतरा है। इसी वजह से न तो वेन्यू बदले जाएंगे और न ही शेड्यूल में कोई बदलाव किया जाएगा।
भारत नहीं आया तो मिलेगा वॉकओवर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने यह भी संकेत दिया है कि अगर बांग्लादेश भारत आकर मैच नहीं खेलता है, तो उसे हर मुकाबले में वॉकओवर देना होगा, जिससे विपक्षी टीम को सीधे दो अंक मिल जाएंगे। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के 4 मैच तय हैं, ऐसे में उसे 8 अंकों का सीधा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज मैच (ग्रुप C)
- 7 फरवरी 2026: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 9 फरवरी 2026: इटली बनाम बांग्लादेश – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 14 फरवरी 2026: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- 17 फरवरी 2026: नेपाल बनाम बांग्लादेश – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
BCB ने क्यों उठाई थी मांग?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी। BCB का दावा था कि खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और बोर्ड सदस्यों की सुरक्षा को लेकर चिंता है।
मुस्तफिजुर रहमान विवाद से जुड़ा मामला
यह विवाद तब और गहरा गया जब बीसीसीआई के निर्देश पर KKR ने आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में भारत में उनके खेलने का विरोध हुआ, जिससे मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा।
अब बांग्लादेश के पास क्या विकल्प?
ICC के फैसले के बाद बांग्लादेश के पास दो ही रास्ते बचे हैं—
1. भारत आकर T20 वर्ल्ड कप खेलना
2️. टूर्नामेंट का बहिष्कार करना (जिससे उसकी जगह दूसरी टीम को मौका मिल सकता है)
फिलहाल ICC या BCB की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं हुई है, लेकिन ICC का रुख पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है।
