Thursday, January 8, 2026
Homeखबर स्तम्भतलाक के 11 महीने बाद आमने-सामने आएंगे चहल और धनश्री! रियलिटी शो...

तलाक के 11 महीने बाद आमने-सामने आएंगे चहल और धनश्री! रियलिटी शो ‘द 50’ में साथ दिखने की चर्चा

Highlights:

  • युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा फिर चर्चा में
  • मार्च 2025 में हुआ था दोनों का आधिकारिक तलाक
  • रियलिटी शो ‘द 50’ में साथ दिख सकते हैं
  • 1 फरवरी से शुरू होगा शो
  • चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ने की भी चर्चा
  • एक्स कपल को एक मंच पर देखने को लेकर फैंस उत्साहित

विस्तार 

क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से बड़े-बड़े दिग्गजों को चकमा देने वाले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर कोरियोग्राफर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है—तलाक के करीब 11 महीने बाद दोनों का पहली बार एक ही प्लेटफॉर्म पर नजर आना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 फरवरी से शुरू होने वाले चर्चित रियलिटी शो ‘द 50’ में चहल और धनश्री दोनों को प्रतियोगी के तौर पर देखा जा सकता है। अगर यह खबर सही साबित होती है, तो यह शो पहले ही दिन से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देगा।

तलाक के बाद पहली बार साथ मंच साझा करेंगे

मार्च 2025 में चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते नजर आए। हालांकि, अब एक ही रियलिटी शो में दोनों की मौजूदगी को लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है।

आरजे महवश से जुड़ रहा चहल का नाम

इधर, युजवेंद्र चहल का नाम इन दिनों आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की नजदीकियों की चर्चाएं भी तेज हैं। ऐसे में एक्स-वाइफ धनश्री के साथ एक ही शो में चहल का नजर आना दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प होने वाला है।

कैमरे के सामने कैसा होगा एक्स-कपल का रिश्ता?

फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि जब तलाक के बाद दोनों पहली बार कैमरे के सामने आएंगे, तो उनका डायनामिक कैसा होगा। क्या दोनों प्रोफेशनल अंदाज में नजर आएंगे या फिर पुराने रिश्ते की झलक भी देखने को मिलेगी—यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल शो के मेकर्स की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है, तो ‘द 50’ इस साल का सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शो बन सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular