Highlights:
- एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक
- हटकौना घाटी में कार से टकराई बाइक
- तीनों युवक गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव के निवासी
- मंगलवार देर शाम की घटना
- सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा इलाज
विस्तार
चतरा : गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव के तीन युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर हजारीबाग से अपने घर गांगपुर लौट रहे थे।
घायलों की पहचान
- किशन कुमार, पिता – राजू भुइयां
- अजय भुइयां, पिता – बीरू भुइयां
- मनोज भुइयां, पिता – अशोक भुइयां
के रूप में की गई है।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हटकौना घाटी में बाइक अनियंत्रित होकर एक कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस और राहत कार्य
घटना के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत कटकमसांडी थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना का समय
यह दुर्घटना मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
