बाबा घाट मैदान में बीसीए ए बनाम बीसीए बी का मुकाबला
Highlights:
- बीसीए ए ने 149 रनों से दर्ज की शानदार जीत
- शादाब बने मैन ऑफ द मैच, गेंदबाजी में किया कमाल
- सक्षम को बेस्ट बैट्समैन और अपूर्व को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार
- विजेता व रनर टीम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
विस्तार
चतरा के बाबा घाट मैदान में बिरसा क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। प्रतियोगिता में दो टीमें—बीसीए ए और बीसीए बी—ने हिस्सा लिया।
पहली पारी का रोमांच
बीसीए ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए।
- सक्षम ने 91 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली।
- शादाब ने मात्र 25 गेंदों में तेजतर्रार 64 रन जड़े।
बीसीए बी की ओर से गेंदबाजी में अपूर्व ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके।
जवाब में बीसीए बी की टीम पहली पारी में मात्र 79 रन पर सिमट गई।
कामरान ने 45 गेंदों में 27 रन बनाए।बीसीए ए की ओर से शादाब ने 8 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट लेकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली।पहली पारी के आधार पर बीसीए ए को 185 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भी बीसीए ए का दबदबा
दूसरी पारी में बीसीए ए ने 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए और कुल बढ़त 340 रन तक पहुंचा दी।
340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए बी की टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई।
- फरहान ने 117 गेंदों में 78 रन बनाकर संघर्ष दिखाया।
- गेंदबाजी में एक बार फिर शादाब ने 18 ओवर में 56 रन देकर 6 विकेट झटके।
इस तरह बीसीए ए ने बीसीए बी को 149 रनों से पराजित कर मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।
पुरस्कार व सम्मान
- मैन ऑफ द मैच: शादाब
- बेस्ट बॉलर: अपूर्व
- बेस्ट बैट्समैन: सक्षम
विजेता और उपविजेता टीम को बिरसा क्रिकेट एकेडमी के संचालक मिथिलेश उर्फ बड़े द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सरोज सिंहा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
