Thursday, January 8, 2026
Homeभारतलावालौंग में भीषण हादसा! गिट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा,...

लावालौंग में भीषण हादसा! गिट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, बड़ा हादसा टला

Highlights:

  • लावालौंग थाना क्षेत्र में गिट्टी लदा ट्रैक्टर नदी में गिरा
  • बगरा–लावालौंग मुख्य सड़क पर कल्याणपुर के पास हादसा
  • तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित
  • ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक ने कूदकर बचाई जान
  • हादसे के बाद चालक मौके से फरार

विस्तार

चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज दुर्घटना की खबर सामने आई है। बगरा–लावालौंग मुख्य सड़क पर कल्याणपुर के समीप गिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे नदी में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर गिट्टी लादकर तेज रफ्तार में जा रहा था। इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क से फिसलते हुए नीचे नदी में पलट गया। सड़क किनारे मौजूद लोगों में घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

चालक ने कूदकर बचाई जान

हादसे के वक्त चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रैक्टर से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। नदी में गिरे ट्रैक्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular