Wednesday, January 28, 2026
Homeखबर स्तम्भरांची में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, 52...

रांची में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, 52 विश्वविद्यालयों की टीमें मैदान में

बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 5 से 11 जनवरी तक खेले जाएंगे 54 मुकाबले, रांची यूनिवर्सिटी कर रही मेजबानी

Highlights:

  • ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत
  • बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में आयोजन
  • 5 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक चलेगा टूर्नामेंट
  • 52 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की पुरुष फुटबॉल टीमें भाग ले रहीं
  • कुल 54 मुकाबलों के बाद विजेता विश्वविद्यालय का होगा चयन
  • रांची यूनिवर्सिटी को मिली मेजबानी की जिम्मेदारी
  • कुलपति प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

विस्तार

खेल और शिक्षा का संगम, रांची में बड़ा आयोजन

राजधानी रांची में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ हो गया। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 जनवरी से 11 जनवरी तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी का गौरव रांची यूनिवर्सिटी को प्राप्त हुआ है।

52 विश्वविद्यालय, 54 मुकाबले

इस टूर्नामेंट में ईस्ट जोन के 52 नामचीन विश्वविद्यालयों की पुरुष फुटबॉल टीमें भाग ले रही हैं। पूरे सप्ताह चलने वाले इस आयोजन में कुल 54 रोमांचक मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को विजेता घोषित किया जाएगा।

खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतर रही है, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

कुलपति ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

इस अवसर पर रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी उतना ही जरूरी है। इस तरह के टूर्नामेंट से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। सभी विश्वविद्यालयों से बेहतरीन खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है। हमें गर्व है कि रांची यूनिवर्सिटी इस बड़े आयोजन की मेजबानी कर रही है।”

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

यह टूर्नामेंट उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित हो रहा है, जहां वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। खेल प्रेमियों के लिए भी यह टूर्नामेंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular