Highlights :
- रांची में दो दिवसीय ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत
- झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने किया उद्घाटन
- 9 राज्यों के हाईकोर्ट से 31 जजेज खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
- शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल को बताया जरूरी
विस्तार :
रांची -राजधानी रांची में शनिवार को दो दिवसीय ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य आगाज हुआ। रांची के ठाकुर विश्वनाथ शहदेव इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर और स्वयं बैडमिंटन खेलकर विधिवत रूप से किया।
देशभर के जजेज ले रहे हैं हिस्सा
इस चैंपियनशिप में देश के 9 राज्यों के हाईकोर्ट से कुल 31 जजेज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। चैंपियनशिप की समाप्ति के बाद विजेता, उपविजेता और सेकेंड रनर-अप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
खेल और सेहत का संदेश
उद्घाटन के बाद मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने कहा कि “कोर्ट रूम से निकलकर खेल के कोर्ट में हिस्सा लेना एक बेहतरीन अनुभव है।” उन्होंने कहा कि व्यस्त न्यायिक जीवन के बीच शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल बेहद जरूरी हैं।
विशिष्ट अतिथि भी रहीं मौजूद
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़ा दिया।
