Highlights:
• रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म
• मार्च 2026 में रिलीज का प्लान था, अब हो सकती है देरी
• 2026 की शुरुआत में पहला लुक या टीज़र रिलीज करने की तैयारी
• शूटिंग मई 2026 तक चलेगी, अगस्त-सितंबर में रिलीज की संभावना
विस्तार :
संजय लीला भंसाली की मेगा बजट फिल्म Love & War साल 2026 की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर यह वॉर-बेस्ड रोमांटिक ड्रामा पहले मार्च 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके रिलीज में देरी की खबरें सामने आ रही हैं।
डिले के बीच फैंस को मिलेगी बड़ी झलक
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पोस्टपोन होने के बावजूद संजय लीला भंसाली फैंस को निराश नहीं करना चाहते। खबर है कि वह 2026 की शुरुआत में Love & War का पहला लुक या टीज़र रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। यह टीज़र फिल्म की दुनिया, मूड और भव्यता की झलक देगा, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ेगी।
टीज़र के साथ नई रिलीज डेट संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स टीज़र के साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली इस समय टीज़र को एडिट और फाइनल करने में पूरी तरह व्यस्त हैं, ताकि दर्शकों को एक दमदार विजुअल एक्सपीरियंस दिया जा सके।
कब पूरी होगी शूटिंग
Love & War की शूटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि यह मई 2026 तक पूरी होगी। शूटिंग शेड्यूल बढ़ने के चलते फिल्म का बजट भी बढ़ गया है और कलाकारों की डेट्स मैनेज करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज अब अगस्त या सितंबर 2026 में होने की संभावना जताई जा रही है।
रेट्रो लुक ने बढ़ाई उत्सुकता
हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें दोनों रेट्रो लुक में नजर आए। इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता और चर्चा तेज हो गई, जिससे Love & War को लेकर बज़ और ज्यादा बढ़ गया है।
