डिजिटल, पेपरलेस और स्मार्ट सेवाओं के साथ आधुनिक डाकघर की नई पहल
Highlights
- आईआईएम रांची में झारखंड का पहला जेन जी पोस्ट ऑफिस शुरू
- ओपन, स्मार्ट और डिजिटल लुक में तैयार किया गया पोस्ट ऑफिस
- क्यूआर पेमेंट, डिजिटल सेविंग, बीमा, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक सेवाएं उपलब्ध
- उद्घाटन में डाक सेवाएं निदेशक रामविलास चौधरी और आईआईएम निदेशक दीपक श्रीवास्तव रहे मौजूद
रांची: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची कैंपस में आज झारखंड का पहला जेन जी पोस्ट ऑफिस कार्य करना शुरू कर दिया है। इस आधुनिक डाकघर के उद्घाटन के अवसर पर डाक सेवाएं, झारखंड परिमंडल के निदेशक रामविलास चौधरी, आईआईएम रांची के निदेशक प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव, संस्थान के छात्र और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पोस्ट ऑफिस के शुभारंभ के साथ ही आईआईएम कैंपस में एक लेटर बॉक्स भी स्थापित किया गया है। जेन जी पोस्ट ऑफिस को ओपन, स्मार्ट और पूरी तरह डिजिटल लुक में डिजाइन किया गया है। इसके शुरू होने से अब लोगों को पेपरलेस सेवाएं, क्यूआर आधारित पेमेंट, डिजिटल सेविंग, बीमा समाधान, साथ ही ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर झारखंड परिमंडल डाक सेवाएं के निदेशक रामविलास चौधरी ने कहा कि आईआईएम कैंपस में जेन जी पोस्ट ऑफिस खुलने से लोगों को वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ पासपोर्ट और आधार बनवाने एवं अपडेट कराने की सुविधा भी मिलेगी। इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इससे युवा वर्ग को डाकघर से जुड़ी वर्षों पुरानी परंपरा को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।
“आईआईएम कैंपस में जेन जी पोस्ट ऑफिस खुलने से लोगों को आधुनिक डिजिटल सेवाओं के साथ डाकघर की पारंपरिक सेवाओं का भी लाभ मिलेगा।”
आईआईएम रांची के निदेशक प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह दिन संस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज आईआईएम रांची की स्थापना के 16 वर्ष पूरे हो गए हैं और इसी दिन जेन जी पोस्ट ऑफिस ने भी काम करना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से आधुनिकता और परंपरा का सुंदर समावेश देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आईआईएम रांची कैंपस में लगभग एक हजार छात्र हैं, जिन्हें भारतीय परंपरा और डाक सेवाओं के महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।
