Highlights: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली से पहले दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
झारखंड कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने आज (रविवार) दिल्ली में पार्टी की शीर्ष नेता और सीपीपी चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली से ठीक पहले हुई, जिसके लिए दीपिका पांडेय सिंह दिल्ली पहुंची हैं।
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सोनिया गांधी से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलने की बात कहते हुए इस मुलाकात को साझा किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगामी रैली और संघर्ष के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया:
“लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प, संविधान और जनादेश के सम्मान की लड़ाई।”
“वोट चोर, गद्दी छोड़!”
