26 नवंबर को पुराने विधानसभा सभागार में आयोजित होगा बड़ा कार्यक्रम
Highlights:
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कार्यक्रम
- सभी जिला अध्यक्ष व पर्यवेक्षकों को शामिल होने का निर्देश
- मुख्य अतिथि होंगे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व डॉ. रामेश्वर उराँव
- पार्टी के सभी स्थानीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
विस्तार :
26 नवंबर को ‘संविधान बचाओ दिवस’ मनाएगी झारखंड कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस 26 नवंबर को ‘संविधान बचाओ दिवस’ मनाएगी। इसके लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का आयोजन रांची स्थित पुराने विधानसभा सभागार में होगा।
जिला अध्यक्षों को मिले निर्देश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिला अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करें। सभी स्थानीय पदाधिकारियों को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
वरिष्ठ नेता करेंगे संबोधित
इस अवसर पर राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व वित्त मंत्री सह विधायक डॉ. रामेश्वर उराँव और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
