गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव में अंतिम दिन नामांकन को लेकर अधिवक्ताओं की भारी भीड़, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर कई प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे।
Highlights:
- अंतिम दिन महासचिव पद के लिए चुन्नू कांत ने भरा नामांकन
- कोषाध्यक्ष पद के लिए मीरा कुमारी और अमित सिन्हा ने किया पर्चा दाखिल
- कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए भी कई अधिवक्ताओं ने दाखिल किए नामांकन
- 23 नवंबर को स्क्रूटनी, 29 को नाम वापसी
- 6 दिसंबर को मतदान और तुरंत होगी मतगणना
- समर्थकों की बड़ी संख्या के साथ पहुंचे प्रत्याशी
विस्तार :
नामांकन के अंतिम दिन रही जबरदस्त भीड़
गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव 2024-25 के नामांकन के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को अधिवक्ता भवन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिवक्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए।
महासचिव पद के लिए चुन्नू कांत ने दाखिल किया पर्चा
लगातार चार बार महासचिव पद जीत चुके वरिष्ठ अधिवक्ता चुन्नू कांत ने इस बार भी महासचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय दर्जनों अधिवक्ता उनके समर्थन में मौजूद रहे।
चुन्नू कांत ने कहा—
“अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता रही है। बार एसोसिएशन को मजबूत करने और एडवोकेट भवन में मल्टीपरपस स्टोरी बनाने की दिशा में आगे काम करूंगा।”

कोषाध्यक्ष पद के लिए मीरा कुमारी और अमित सिन्हा मैदान में
अंतिम दिन कोषाध्यक्ष पद के लिए मीरा कुमारी और अधिवक्ता अमित सिन्हा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
दोनों प्रत्याशी समर्थकों के साथ अधिवक्ता भवन पहुंचे।
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी दाखिल हुए कई पर्चे
कार्यकारिणी सदस्य के विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ता अमित सिन्हा सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
6 दिसंबर को मतदान और उसी दिन मतगणना
बार एसोसिएशन चुनाव की आगे की प्रक्रिया इस प्रकार तय की गई है—
- 23 नवंबर – स्क्रूटनी
- 29 नवंबर – नाम वापसी
- 6 दिसंबर – मतदान एवं उसी दिन मतगणना
अधिवक्ता समुदाय चुनाव को लेकर उत्साहित है और प्रत्याशी अब अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं।
