Thursday, October 30, 2025
Homeखबर स्तम्भगुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर भक्तिमय माहौल में...

गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर भक्तिमय माहौल में निकली प्रभात फेरी, पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत

विस्तार:

गिरिडीह : सिख धर्म के प्रथम गुरु और सिख समाज के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवार को गिरिडीह में सिख समुदाय द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर मकतपुर चौक, जिला परिषद चौक होते हुए टावर चौक से  बक्सीडीह रोड तक निकाली गई।

भक्तिमय माहौल और पुष्पवर्षा से स्वागत

प्रभात फेरी के दौरान पूरे मार्ग में गुरबाणी के कीर्तन गूंजते रहे और संगतों ने श्रद्धा से पुष्पवर्षा कर एक-दूसरे का स्वागत किया।  पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति और सेवा की भावना से ओतप्रोत हो गया।

शब्द-कीर्तन और अरदास के साथ हुआ समापन

फेरी के समापन के बाद महिलाओं ने शब्द-कीर्तन और अरदास संपन्न की।  इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। गुरुद्वारे में पूरे दिन सेवा, कीर्तन और लंगर का आयोजन जारी रहा।

सिख संगतों की रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य रूप से सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह, जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, सुधीर आनंद, अमरजीत कौर, गुरविंदर सलूजा, और चरणजीत कौर समेत बड़ी संख्या में सिख संगत मौजूद रही। गुरु नानक देव जी के उपदेश “एक ओंकार, सतनाम, करता पुरख”  के साथ सिख समुदाय ने मानवता, समानता और सेवा के मूल्यों को दोहराया।  पूरे आयोजन में शांति, प्रेम और एकता का संदेश झलकता रहा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular