हजारीबाग के डेली मार्केट में शुक्रवार देर रात लगी आग ने तबाही मचा दी। आग इतनी भयावह थी कि करीब 27 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दमकल की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हाइलाइट्स:
- हजारीबाग के डेली मार्केट में देर रात लगी भीषण आग
- 27 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों बाद पाया आग पर काबू
- आग लगने के कारणों की जांच जार
- राहत कार्य में जुटा प्रशासन
विस्तार:
हजारीबाग के डेली मार्केट क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते बाजार की करीब 27 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे कपड़े, किराना, मोबाइल एक्सेसरीज़, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग इतनी तेज थी कि उसे पूरी तरह काबू में लाने में कई घंटे लग गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।
लाखों के नुकसान की आशंका
आग में लाखों रुपये के सामान के जलकर नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है। कई दुकानदारों ने बताया कि दीपावली से पहले उन्होंने नया स्टॉक मंगाया था, जो आग में पूरी तरह बर्बाद हो गया। हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन ने कहा है कि घटना के पीछे की वजहों की जांच के लिए टीम गठित की जा रही है।
