Monday, October 27, 2025
HomeझारखंडJay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: 14 साल बाद टूटी टीवी की सबसे प्यारी...

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: 14 साल बाद टूटी टीवी की सबसे प्यारी जोड़ी, अब खत्म हुई ‘परफेक्ट लव स्टोरी’

14 साल बाद जय भानुशाली और माही विज की शादीशुदा जिंदगी का अंत, आपसी सहमति से अलग हुए दोनों

हाइलाइट्स:

  • जय और माही ने 2011 में शादी की थी
  • दोनों ने कुछ महीने पहले ही तलाक की अर्जी दी थी
  • जुलाई-अगस्त 2025 में पूरी हुई तलाक प्रक्रिया
  • तीन बच्चों के माता-पिता हैं जय और माही
  • आखिरी बार अगस्त 2024 में बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ दिखे थे

विस्तार:

टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज की शादीशुदा जिंदगी अब खत्म हो चुकी है। दोनों ने 14 साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि जय और माही ने कुछ महीने पहले ही तलाक की अर्जी दायर की थी और अब जुलाई-अगस्त 2025 में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

कभी ‘कपल गोल्स’ माने जाते थे जय-माही

जय और माही की जोड़ी छोटे पर्दे पर सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। दोनों के फैंस उन्हें “कपल गोल्स” के रूप में देखते थे। सोशल मीडिया पर दोनों के व्लॉग्स, परिवार के साथ वीडियो और प्यारे लम्हे खूब वायरल होते थे। लेकिन अब यह रिश्ता अपने अंत तक पहुंच चुका है।

काफी समय से अलग रह रहे थे दोनों

सूत्रों के अनुसार, जय और माही पिछले कई महीनों से अलग रह रहे थे। उन्होंने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि बच्चों की परवरिश और भविष्य पर इस फैसले का बुरा असर न पड़े। इसी कारण उन्होंने आपसी समझौते से तलाक की प्रक्रिया पूरी की।

तीन बच्चों की जिम्मेदारी साथ निभाएंगे जय और माही

जय और माही तीन बच्चों के माता-पिता हैं — बेटी तारा (2019) और दो फोस्टर बच्चे राजवीर और खुशी (2017)। दोनों अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए पल अक्सर शेयर करते थे। तलाक के बाद भी दोनों बच्चों की जिम्मेदारी साझा करने पर सहमत हुए हैं।

आखिरी बार बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ दिखे थे

फैंस ने पिछले कुछ महीनों में नोट किया कि जय और माही के व्लॉग्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी में गिरावट आई थी। दोनों आखिरी बार अगस्त 2024 में बेटी तारा के जन्मदिन के मौके पर साथ नजर आए थे। उसके बाद से दोनों के रास्ते पूरी तरह अलग हो गए।

रिश्ते में आई दरार और बढ़ता अविश्वास

रिपोर्ट्स के अनुसार, माही को जय पर भरोसे की समस्या थी, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा। धीरे-धीरे दूरियां इतनी बढ़ीं कि मामला तलाक तक पहुंच गया। जय को हाल ही में अपनी बेटियों के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया, जबकि माही अब एक नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।

कभी टीवी की सबसे प्रेरणादायक लव स्टोरी रही थी

जय और माही की प्रेम कहानी टेलीविजन जगत में एक मिसाल थी। दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो के सेट पर हुई थी, जहां से दोस्ती प्यार में बदली और शादी तक पहुंची। रेड कार्पेट से लेकर सोशल मीडिया तक दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद थी। लेकिन अब वह रिश्ता, जो कभी ‘परफेक्ट लव स्टोरी’ कहा जाता था, खत्म हो गया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular