Sunday, October 26, 2025
Homeखबर स्तम्भसतीश शाह की मौत कैसे हुई? जानिए कौन हैं उनकी पत्नी, 74...

सतीश शाह की मौत कैसे हुई? जानिए कौन हैं उनकी पत्नी, 74 की उम्र में भी थे निसंतान, पंकज धीर के निधन पर हुए थे भावुक

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के इंद्रवदन उर्फ सतीश शाह नहीं रहे, किडनी फेल होने से हुआ निधन — जानिए उनकी ज़िंदगी, करियर और परिवार की कहानी

हाइलाइट्स:

  • एक्टर सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में 25 अक्टूबर को हुआ निधन
  • किडनी फेल होने के कारण ली अंतिम सांस, हाल ही में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
  • मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
  • डिज़ाइनर मधु शाह से की थी शादी, नहीं थी कोई संतान
  • आखिरी पोस्ट में दिवंगत एक्टर पंकज धीर को किया था याद
  • करीब 250 फिल्मों और टीवी शो में किया काम

विस्तार:

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के इंद्रवदन के रूप में घर-घर में पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 25 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। 74 वर्षीय अभिनेता पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।

उनके मैनेजर के अनुसार, सतीश शाह ने दोपहर करीब 2:30 बजे अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित आवास पर लाया जाएगा और अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से ‘मैं हूं ना’ तक की लंबी पारी सतीश शाह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से की थी। उन्होंने अपने चार दशकों के करियर में 250 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया। ‘कल हो ना हो’, ‘भूतनाथ’, ‘फना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘मैं हूं ना’ और कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।

पंकज धीर के निधन पर हुए थे भावुक

एक्टर पंकज धीर के निधन के बाद सतीश शाह ने 24 अक्टूबर को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आखिरी पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था- “मेरे अच्छे दोस्त पंकज धीर के निधन से बहुत दुःख हुआ। वह बहुत सज्जन इंसान थे। मैं आपको याद करूंगा दोस्त। परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना।”

पत्नी मधु शाह से प्रेम कहानी, लेकिन संतान नहीं हुई

सतीश शाह ने फैशन डिज़ाइनर मधु शाह से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात सिप्टा फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, जहां सतीश को मधु पसंद आ गई थीं। उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन मधु ने पहले दो बार उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया। तीसरी बार सतीश ने हार नहीं मानी और मधु को दोबारा प्रपोज किया। इस बार मधु ने शर्त रखी कि पहले उनके माता-पिता की मंजूरी लेनी होगी।

सतीश ने उनकी यह शर्त पूरी की और एक महीने के अंदर सगाई हो गई। आठ महीने बाद, 1972 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, दोनों के कोई संतान नहीं थी, लेकिन यह जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सादगी और मजबूत रिश्ते के लिए जानी जाती थी।

आखिरी दिनों तक एक्टिव रहे सोशल मीडिया पर

अपने आखिरी दिनों में भी सतीश शाह सोशल मीडिया पर सक्रिय थे। उन्होंने 24 अक्टूबर को शम्मी कपूर के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर किया था। उनकी यह पोस्ट अब उनके प्रशंसकों के लिए भावुक याद बन गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular