रांची पुलिस ने जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना इलाकों में की छापेमारी, 100 से अधिक बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
हाइलाइट्स:
- पुलिस ने 17 चोरी की बाइक बरामद की
- 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
- गिरोह जरूरत के हिसाब से बाइक चोरी करता था
- बाइक 20-25 हजार रुपये में बेच दी जाती थी
विस्तार:
रांची पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 17 चोरी की बाइक बरामद की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भरत बैठा, शाजिद अंसारी, रोहित कुमार उरांव, पिंटू गंझू और महेश्वर साहू शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि यह गिरोह रांची से बाइक चोरी कर उन्हें कोयलियरी इलाकों में 20 से 25 हजार रुपये में बेच देता था। गिरोह की खासियत यह थी कि ये ग्राहक की मांग के मुताबिक विशेष मॉडल की बाइक की चोरी किया करते थे। जगन्नाथपुर पुलिस को एक बाइक की नंबर प्लेट टेंपरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।
रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने कहा सिटी एसपी ने बताया कि बाइक के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करना अपराध है, और ऐसे वाहनों को सीज करने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस ने थानों और ट्रैफिक यूनिट को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
