यात्रियों को ट्रेन की जानकारी में हो रही परेशानी, रेलवे बोर्ड ने धनबाद एडीआरएम को कार्रवाई का निर्देश दिया
Highlights:
- गिरिडीह के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र
- न्यू गिरिडीह स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड नहीं होने से यात्रियों को परेशान
- गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस के ठहराव के दौरान यात्रियों को डिब्बा खोजने में दिक्कत
- रेलवे बोर्ड ने मामले पर लिया संज्ञान, धनबाद एडीआरएम को दिए निर्देश
- जल्द लग सकता है डिस्प्ले बोर्ड, यात्रियों को मिलेगी राहत
विस्तार:
गिरिडीह: न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। गिरिडीह शहर के सामाजिक और सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की है।
खंडेलवाल ने बताया कि ट्रेन नंबर 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव न्यू गिरिडीह स्टेशन पर होता है, लेकिन डिस्प्ले बोर्ड न होने के कारण यात्रियों को अपने डिब्बे ढूंढने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने इसे जनसुविधा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए रेलवे प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर आधुनिक सूचना तंत्र की कमी के कारण कई यात्री ट्रेन छूटने या गलत कोच में चढ़ जाने जैसी स्थिति का सामना करते हैं।
इस मुद्दे पर रेलवे बोर्ड ने तत्काल संज्ञान लिया है और धनबाद रेल मंडल के एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर (ADRM) अमित कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि रेल प्रशासन शीघ्र ही डिस्प्ले बोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और स्टेशन की व्यवस्था अधिक सुचारू और आधुनिक बन सकेगी।