Wednesday, October 22, 2025
Homeखेल जगतभारतीय एथलीट रांची पहुंचे, SAAF चैंपियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में

भारतीय एथलीट रांची पहुंचे, SAAF चैंपियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में

ढोल-नगाड़ों के साथ झारखंडी परंपरा में हुआ स्वागत, 24 से 26 अक्टूबर तक मोरहाबादी स्टेडियम में होगा आयोजन

Highlights:

  • 4th SAAF सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में
  • 6 दक्षिण एशियाई देशों के करीब 300 एथलीट, कोच और तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे
  • भारतीय टीम के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट पहुंचे, झारखंडी परंपरा में स्वागत
  • उद्घाटन 24 अक्टूबर को मोरहाबादी स्टेडियम में होगा

विस्तार:

रांची: राजधानी रांची में 4वीं साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह भव्य आयोजन 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के एथलीट हिस्सा लेंगे। कुल मिलाकर लगभग 300 अंतरराष्ट्रीय एथलीट, कोच और तकनीकी पदाधिकारी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

भारतीय टीम के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका ढोल-नगाड़ों और झारखंडी परंपरा के साथ भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों को 24 अक्टूबर का इंतजार है, जब मोरहाबादी स्टेडियम में प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन होगा और दक्षिण एशिया के श्रेष्ठ एथलीट ट्रैक पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular