खेल निदेशक शेखर जमुआर ने दी जानकारी, 24 से 26 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन — मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
Highlights:
- 4th SAAF सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप की तैयारी अंतिम चरण में
- 6 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी करेंगे शिरकत
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
- दूरदर्शन पर होगा लाइव प्रसारण, निजी चैनलों को नहीं मिलेगी कवरेज
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल टीम की जर्सी लॉन्च की गई
विस्तार:
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के एथलेटिक स्टेडियम में 4th SAAF सीनियर चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल निदेशक शेखर जमुआर ने मीडिया को प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में छह देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों का आगमन रांची में शुरू हो चुका है और एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद टेक्निकल टीम की जर्सी का लॉन्चिंग भी किया गया।
शेखर जमुआर ने कहा,
“राज्य के लिए यह गर्व का क्षण है कि झारखंड अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी कर रहा है। हम पूरी तैयारी में हैं और उम्मीद है कि खिलाड़ी यहां से सुनहरी यादें लेकर लौटेंगे।” खेल निदेशक ने बताया कि 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।