Wednesday, October 22, 2025
Homeखबर स्तम्भझारखंड में पुलिस संस्मरण दिवस: शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

झारखंड में पुलिस संस्मरण दिवस: शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

राज्य एवं देश के 191 वीर शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में आयोजित हुई पैरेड

Highlights:

  • झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP-1) परिसर में आयोजित “पुलिस संस्मरण दिवस”
  • राज्य और देश के पारा मिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के शहीदों को किया गया सम्मान
  • समारोह में डीजीपी और वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित
  • इस वर्ष कुल 191 पदाधिकारी एवं जवानों ने वीरगति प्राप्त की

 विस्तार:

रांची: झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP-1) के परिसर में राज्य एवं देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल और पारा मिलिट्री फोर्स के शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में “पुलिस संस्मरण दिवस” पैरेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के डीजीपी के साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह में शहीद पुलिसकर्मियों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई।

गौरतलब है कि इस वर्ष देश के पारा मिलिट्री फोर्स तथा विभिन्न राज्यों के पुलिस बल के कुल 191 पदाधिकारी एवं जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त की। यह आयोजन पुलिस बल के साहस और समर्पण को सम्मानित करने तथा उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भावनात्मक पल रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular