Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भघर बंद कर बाहर जा रहे हैं? पहले पुलिस को दें सूचना

घर बंद कर बाहर जा रहे हैं? पहले पुलिस को दें सूचना

त्योहारों के मौसम में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सदर थाना चतरा ने उठाया एहतियाती कदम

Highlights

  • त्योहारों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस हुई अलर्ट

  • घर बंद कर बाहर जाने से पहले पुलिस को दें सूचना, अपील थाना प्रभारी विपिन कुमार की

  • गश्ती टीम रखेगी विशेष निगरानी

  • संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें पुलिस को

  • नागरिकों की सजगता ही अपराध नियंत्रण की कुंजी

  • संपर्क: सदर थाना, चतरा – मोबाइल नंबर: 9304264254

चतरा : त्योहारों के मौसम में घरों से लोगों के बाहर जाने और चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने आम जनता से एक महत्वपूर्ण अपील की है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने घर को बंद कर कहीं बाहर जा रहा है, तो वह इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना को मौखिक या लिखित रूप में जरूर दे। इस सूचना से पुलिस संबंधित इलाके में विशेष निगरानी रख सकेगी और चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है, लेकिन इसके लिए लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा — पुलिस और जनता मिलकर ही असामाजिक तत्वों की हर हरकत पर रोक लगा सकती है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने भरोसा दिलाया कि हर सूचना को गोपनीय रखा जाएगा और पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।

संपर्क करें:
सदर थाना, चतरा —  9304264254

RELATED ARTICLES

Most Popular