Homeखबर स्तम्भहंटरगंज पुलिस की बड़ी सफलता 1 किलो 90 ग्राम अफीम के साथ...
हंटरगंज पुलिस की बड़ी सफलता 1 किलो 90 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
झारखंड से बिहार भेजी जा रही थी अफीम की खेप, पुलिस ने गोसाईडीह चेकपोस्ट पर मंसूबों पर फेरा पानी
Highlights
-
पुलिस ने 1.090 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की
-
दो अफीम तस्कर गिरफ्तार, दोनों लावालौंग थाना क्षेत्र के निवासी
-
होंडा साइन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी जब्त
-
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
-
एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
चतरा जिले की हंटरगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 1 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो झारखंड से बिहार अफीम की खेप ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को चतरा पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक से अफीम की तस्करी कर हंटरगंज होते हुए बिहार की ओर जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर एसडीपीओ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में गोसाईडीह चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल (संख्या JH13K-3724) पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर राजकुमार गंझू के पास से 1.090 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान
1 प्रमेश्वर कुमार (20 वर्ष)
2 राजकुमार गंझू (24 वर्ष)
के रूप में हुई है। दोनों लावालौंग थाना क्षेत्र के जिरौन गांव के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने तस्करों से अफीम के साथ दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और होंडा साइन बाइक जब्त की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत हंटरगंज थाना कांड संख्या 178/25 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस छापेमारी दल में एसडीपीओ संदीप सुमन, बीडीओ निखिल गौरव, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, अवर निरीक्षक अजय कुमार महतो, गोसाईडीह चेकपोस्ट पदाधिकारी, और थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
एसडीपीओ ने कहा कि चतरा पुलिस जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई कर रही है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।