घाटशिला उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कसी कमर, सोशल मीडिया पर चंपाई सोरेन का बयान चर्चा में
Highlights:
- घाटशिला उपचुनाव की तैयारियों में सभी दल सक्रिय
- चंपाई सोरेन ने X.com पर युवाओं को लेकर किया भावुक पोस्ट
- लिखा — “संघर्षों के साये में इतिहास हमारा पलता है”
- भाजपा में शामिल हो रहे युवाओं पर भी की टिप्पणी — “इस बार परिवर्तन तय है”
विस्तार:
घाटशिला: विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियाँ मैदान में उतर चुकी हैं। नेताओं के दौरे और सोशल मीडिया पर बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का X (ट्विटर) पर किया गया पोस्ट सुर्खियों में है।
चंपाई सोरेन ने लिखा
“संघर्षों के साये में इतिहास हमारा पलता है। जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। घाटशिला में सैकड़ों की संख्या में भाजपा में शामिल होने वाले इन युवाओं का उत्साह देखिये। इस बार परिवर्तन तय है।” उनका यह बयान घाटशिला में भाजपा और झामुमो के बीच सीधी टक्कर के संकेत दे रहा है।
राजनीतिक हलचल तेज
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चंपाई सोरेन का यह बयान न केवल युवाओं को साधने की कोशिश है, बल्कि भाजपा के तेजी से बढ़ते जनाधार को भी चुनौती देने वाला संदेश है। वहीं दूसरी ओर, भाजपा ने भी घाटशिला क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (अ.ज.जा.) के लिए आरक्षित है, और इस सीट पर 21 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी।