एक करोड़ से अधिक प्रीमियम राशि जमा कर चतरा डाकघर ने रचा नया इतिहास, डाक अधीक्षक और टीम को दी गई बधाई
Highlights
-
हजारीबाग प्रमंडल को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त
-
चतरा मुख्य डाकघर से ₹1,05,02,365 की प्रीमियम राशि जमा
-
डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा और डाक निरीक्षक ऋषिकांत कुमार सिंह का विशेष योगदान
-
केक काटकर उपलब्धि का जश्न मनाया गया
-
समारोह में कई अधिकारी और कर्मचारी रहे उपस्थित
चतरा मुख्य डाकघर में गुरुवार को एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग प्रमंडल के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा, सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत कुमार घोष, शिकायत निरीक्षक समीर कुमार, और चतरा डाक निरीक्षक ऋषिकांत कुमार सिंह उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि हजारीबाग प्रमंडल को 11 अक्टूबर 2025 को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि में चतरा मुख्य डाकघर की अहम भूमिका रही है, जिसने ₹1,05,02,365 (एक करोड़ पाँच लाख दो हजार तीन सौ पैंसठ रुपए) की प्रीमियम राशि जमा कर नया रिकॉर्ड बनाया।
इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा एवं डाक निरीक्षक ऋषिकांत कुमार सिंह के नेतृत्व और दिशा-निर्देशन को दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डाक अधीक्षक द्वारा केक काटकर की गई। इस अवसर पर उप डाकपाल मनीष कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार, भानु प्रताप सिंह, शुभम कुमार, संतोष कुमार, आलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार दास, संजीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार, शिव प्रकाश कुमार, सुषमा कुमारी, एवं रविन्द्र कुमार सिंह समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारियों ने इस उपलब्धि को विभाग के लिए गर्व का क्षण बताया और टीम भावना से आगे भी बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।