Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भघाटशिला उपचुनाव में अब तस्वीर साफ — झामुमो ने सोमेश सोरेन पर...

घाटशिला उपचुनाव में अब तस्वीर साफ — झामुमो ने सोमेश सोरेन पर जताया भरोसा

रांची | झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक राजधानी रांची में संपन्न हुई।
बैठक में आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने अहम फैसला लिया।

पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन की पत्नी सुरजमनी सोरेन को उम्मीदवार बनाया जा सकता है,लेकिन अब मामला पूरी तरह साफ हो गया है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमेश सोरेन,जो स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र हैं,वे झामुमो की ओर से इंडिया गठबंधन के तहत अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे।

बैठक के दौरान उम्मीदवार के नाम को लेकर गहन मंथन और विचार-विमर्श हुआ,
जिसके बाद सर्वसम्मति से सोमेश सोरेन के नाम पर मुहर लगाई गई।इस अहम बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय नेताओं की भी उपस्थिति रही।
नेताओं ने कहा कि पार्टी एकजुटता के साथ घाटशिला उपचुनाव में उतर रही है और जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular