Tuesday, October 14, 2025
Homeखबर स्तम्भक्या पवन सिंह अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे? सोशल मीडिया पर बयान...

क्या पवन सिंह अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे? सोशल मीडिया पर बयान के बाद मचा बवाल

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने X (Twitter) पर लिखा – “मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ, लेकिन चुनाव नहीं लड़ना चाहता”, पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Highlights:

  • पवन सिंह ने X (Twitter) पर किया बड़ा ऐलान — “मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा”
  • पत्नी ज्योति सिंह से विवाद के बाद फिर चर्चा में आए अभिनेता
  • सुबह 10:40 बजे की गई पोस्ट पर फैन्स और विपक्ष के तंज
  • एक यूजर ने लिखा — “जब लड़ने के लिए पत्नी हो तो चुनाव की क्या जरूरत!”
  • पवन सिंह ने कहा — “मैंने पार्टी ज्वाइन चुनाव लड़ने के लिए नहीं किया”
  • सोशल मीडिया पर सवाल — क्या पवन सिंह अब राजनीति से दूरी बना रहे हैं?

विस्तार:

भोजपुरी सुपरस्टार और सियासत में सक्रिय पवन सिंह ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। पवन सिंह ने X (Twitter) पर सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पोस्ट करते हुए लिखा – “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा।”

उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। कुछ यूजर्स ने उनके फैसले की सराहना की, तो कुछ ने तंज कसे। एक यूजर रवी शुक्ल ने कमेंट में लिखा – “जब लड़ने के लिए आपके पास पत्नी हो तो चुनाव लड़ने की क्या जरूरत?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – “पार्टी ज्वाइन ही किसलिए किए? जैसे लोकसभा में बीजेपी ने लात मारी थी, वैसे ही विधानसभा में भी करेगी।”

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवादों के चलते सुर्खियों में थे। अब उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि क्या पवन सिंह वाकई सक्रिय राजनीति से दूरी बना रहे हैं या यह सिर्फ रणनीति का हिस्सा है। अब सवाल ये है — क्या पवन सिंह वाकई चुनाव नहीं लड़ेंगे? आपकी क्या राय है, कमेंट में बताएं।

वीडियो देखें, क्लीक करें

क्या पवन सिंह सच में चुनाव नहीं लड़ेंगे?….या फिर ये किसी नए दांव की तैयारी है?

RELATED ARTICLES

Most Popular