गांडेय में दहेज उत्पीड़न और संदिग्ध मौत के मामले में कार्रवाई की मांग, परिजनों ने की न्याय की गुहार
Highlights:
पीड़ित परिवार ने एसपी गिरिडीह को दिया लिखित आवेदन
बेटी की संदिग्ध मौत के मामले में अब तक सिर्फ एक आरोपी गिरफ्तार
बाकी नामजद अभियुक्त फरार, गिरफ्तारी की मांग तेज
दहेज प्रताड़ना और हत्या का लगाया गंभीर आरोप
मृतका के मायके वाले पहुंचे डीसी ऑफिस, लगाई न्याय की पुकार
विस्तार:
गिरिडीह- नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के विष्णुडीह निवासी शेरून बीबी अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को गिरिडीह डीसी ऑफिस पहुंचीं। वहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम एक आवेदन सौंपा। आवेदन में शेरून बीबी ने बताया कि उनकी बेटी गुलशन खातून की शादी वर्ष 2013 में गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल निवासी आदम अंसारी, पिता मकसूद अंसारी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए गुलशन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रताड़ना करने वालों में पति आदम अंसारी, सास सकीना खातून, भैसुर सदाम अंसारी और उसकी पत्नी शामिल हैं।
शेरून बीबी के अनुसार, 26 अगस्त 2025 को आरोपियों ने मिलकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की और बाद में उसे फांसी के फंदे से लटका दिया। इस मामले को लेकर उन्होंने गांडेय थाना में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक केवल दामाद आदम अंसारी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि बाकी सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि शेष सभी नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
