Sunday, January 11, 2026
Homeखबर स्तम्भनावाडीह, पनारी और जोलडीहा पंचायत सचिवालय में लगा विशेष शिविर

नावाडीह, पनारी और जोलडीहा पंचायत सचिवालय में लगा विशेष शिविर

योग्य लोगों को दिया गया सरकारी योजनाओं का लाभ, सैकड़ों लाभुकों ने कराया ऑनलाइन आवेदन

हाइलाइट्स:

  • चतरा उपायुक्त कृतिश्री के निर्देश पर लगा विशेष शिविर

  • लोक सेतु पोर्टल के माध्यम से कृषि, पशुपालन, उद्यान, गव्य विकास समेत कई विभागों की योजनाओं का लाभ दिया गया

  • नावाडीह और जोलडीहा पंचायत सचिवालय में हुआ आयोजन

  • कुल 201 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए – जिनमें पशुपालन, उद्यान, गव्य विकास, जेएसएलपीएस और अन्य योजनाएं शामिल

चतरा : चतरा उपायुक्त कृतिश्री के निर्देशानुसार सोमवार को हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह और जोलडीहा पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर लोक सेतु पोर्टल के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाया गया था।

शिविर में कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान और जेएसएलपीएस सहित कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ प्रदान किया।

इस दौरान सैकड़ों योग्य लाभुकों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। दोनों पंचायतों से कुल 201 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें —

  • पशुपालन विभाग: 11 आवेदन

  • उद्यान विभाग: 19 आवेदन

  • गव्य विकास योजना: 21 आवेदन

  • जेएसएलपीएस: 51 आवेदन

  • जन्म प्रमाण पत्र: 50 आवेदन

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: 42 आवेदन

  • आयुष्मान कार्ड: 7 आवेदन शामिल हैं।

शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने लाभुकों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी और मौके पर ही कई आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की।

RELATED ARTICLES

Most Popular