अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कफ सिरप पर जारी दिशा-निर्देशों के पालन पर दिया जोर
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चाइल्ड वार्ड, अस्पताल परिसर, पार्किंग एरिया और हॉस्टल निर्माण कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, दवा प्रबंधन और मरीजों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
इस दौरान सिविल सर्जन प्रभात कुमार सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने विशेष रूप से सरकार द्वारा कफ सिरप पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रतिबंधित कफ सिरप का उपयोग पूर्ण रूप से बंद रहे और बाजार में उपलब्ध अन्य सिरप की नियमित जांच की जाए।
सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि उपायुक्त अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे और उन्होंने आवश्यक सुधार के सुझाव भी दिए।