जमशेदपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में सोमवार देर रात अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के फेर में डूबे युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी।मृतक की पहचान अजय उर्फ झंटू (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेंट की दुकान में काम करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी दोस्त संदीप कुमार ने अजय को अपने कमरे में बुलाया और शराब पिलाई। देर रात करीब 12 बजे जब अजय नशे में था, तभी संदीप ने चापड़ (धारदार हथियार) से उसका गला काट दिया।
अजय की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह लहूलुहान हालत में पड़ा है और आरोपी संदीप वहीं मौजूद है। स्थानीय लोगों ने संदीप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घायल अजय को टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़ को जब्त कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि संदीप तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास में यकीन करता था और इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।
