Thursday, December 4, 2025
Homeक्राइमरांची में पानी टंकी के ऊपर मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके...

रांची में पानी टंकी के ऊपर मिली अज्ञात युवती की लाश, इलाके में सनसनी

रांची: सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ स्थित पानी टंकी के ऊपर सोमवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की उम्र करीब 21 से 23 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

फिलहाल युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हत्या, आत्महत्या या हादसे—हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है और गुमशुदगी के मामलों से मिलान किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular