16 टीमों के बीच खेले गए रोमांचक डे-नाइट मुकाबले, विजेता टीम को मिला डेढ़ लाख का इनाम
हाइलाइट्स:
नवडीहा के बरोटांड मैदान में हुआ आयोजन
16 टीमों ने ली प्रतियोगिता में भागीदारी
डुमरी-11 बनी चैंपियन, नवादा-11 उपविजेता
विजेता टीम को मिला ₹1.5 लाख और कप
खोरठा गायक सतीश दास के गीतों से गूंजा मैदान
जिप अध्यक्ष सुपुत्र मनीष कुमार का जन्मदिन भी मनाया गया
गिरिडीह : जिले के नवडीहा स्थित बरोटांड मैदान में मुनिया देवी चैंपियन लीग सीजन-4 का भव्य समापन हुआ। यह प्रतियोगिता पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और इस बार भी खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस सीजन में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला डुमरी-11 और नवादा-11 के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में डुमरी-11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये नगद और कप प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम को एक लाख रुपये नगद और कप से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में आदेश युवा कमेटी द्वारा खोरठा गायक सतीश दास का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान जिप अध्यक्ष के सुपुत्र मनीष कुमार का जन्मदिन भी मनाया गया, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, जीप सदस्य संजय हाजरा, केदार हाजरा, जेसी बोस प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मैदान में देर रात तक दर्शकों की भारी भीड़ रही और खेल प्रेमियों ने डुमरी-11 की जीत का जोरदार जश्न मनाया।