Tuesday, October 14, 2025
Homeभारतउत्तर प्रदेशएशिया कप 2025 फाइनल: भारत की जीत के बाद ट्रॉफी समारोह में...

एशिया कप 2025 फाइनल: भारत की जीत के बाद ट्रॉफी समारोह में बवाल, खिलाड़ियों ने PCB चीफ से ट्रॉफी लेने से किया इनकार

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता, लेकिन पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन बना ड्रामा

 Highlights:

  • टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता
  • भारतीय खिलाड़ियों ने PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया
  • दो घंटे तक रुका रहा प्रेजेंटेशन सेरेमनी
  • ट्रॉफी सीधे ड्रेसिंग रूम में ले जाई गई
  • पाकिस्तानी टीम देर से बाहर आई, फैंस ने लगाए “इंडिया-इंडिया” के नारे

विस्तार: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी भिड़ंत होती है, क्रिकेट जगत में हलचल मच जाती है। और जब बात एशिया कप 2025 के फाइनल की हो, तो यह मुकाबला सुर्खियों में रहना तय है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।लेकिन मुकाबले से ज्यादा चर्चा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी की हो रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।

इस घटना की वजह से पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन करीब दो घंटे तक रुका रहा। नकवी लगातार भारतीय टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खिलाड़ी मंच पर नहीं आया। अंततः ट्रॉफी को सीधे भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। उधर, पाकिस्तानी टीम भी हार के बाद एक घंटे तक ड्रेसिंग रूम में ही रही। जब वह बाहर निकली, तो स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने जोरदार “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाए। इस पूरे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular