Sunday, November 16, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह में नवरात्र की धूम: मंत्री सुदीव्य सोनू ने किया पंडालों का...

गिरिडीह में नवरात्र की धूम: मंत्री सुदीव्य सोनू ने किया पंडालों का भ्रमण, प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

सफाई, सुरक्षा और बिजली व्यवस्था का लिया जायजा अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

हाइलाइट्स

मंत्री सुदीव्य सोनू ने शहर और ग्रामीण इलाकों के पंडालों का भ्रमण किया

सफाई, बिजली और ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च और मॉक ड्रिल किया

शहर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, महिला पुलिस बल की तैनाती

हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

गिरिडीह : नवरात्र के शुभ अवसर पर गिरिडीह विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने रविवार को शहर और आसपास के इलाकों में स्थापित विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा की विधिवत आराधना की और प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

भ्रमण के दौरान मंत्री ने पंडालों में सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

फ्लैग मार्च और मॉक ड्रिल से सुरक्षा का भरोसा

दुर्गा पूजा में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च बड़ा चौक से होते हुए सीसीआर तक पहुँचा।

  • डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार समेत कई वरीय अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

  • फ्लैग मार्च से पहले पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।

  • पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और हर प्रमुख पंडाल में महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है।

एसपी ने स्पष्ट कहा – हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
उन्होंने लोगों से निश्चिंत होकर पर्व का आनंद लेने की अपील की और भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर समय मुस्तैद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular