छात्रों ने लिया स्वच्छता और पर्यटन के महत्व का संकल्प – पर्यटन विभाग ने दी जानकारी
हाइलाइट्स:
-
खंडोली डैम परिसर में पौधारोपण और साफ-सफाई अभियान चलाया गया
-
छात्रों को पर्यटन स्थल की विशेषताओं और भविष्य की संभावनाओं की दी जानकारी
-
वाटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन, बच्चों में दिखा उत्साह
-
खंडोली डैम को पर्यटन विभाग ने ए-कैटेगरी में अधिसूचित किया है
-
पर्यटन नोडल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने कहा – सरकार को विकास के लिए प्रपोजल भेजा गया है
गिरिडीह : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से खंडोली डैम परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण और साफ-सफाई अभियान के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियाँ भी कराई गईं।
इस कार्यक्रम में विद्यालयों और खेल विभाग के प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों को खंडोली डैम की ऐतिहासिक महत्व, पर्यटन स्थल की विशेषताओं और स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।
बता दें कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र में स्थित खंडोली डैम करीब 71 साल पुराना है और इसे पर्यटन विभाग द्वारा ए-कैटेगरी में अधिसूचित किया गया है। यह स्थल न केवल झारखंड बल्कि देश और विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। खंडोली का पहाड़, पार्क, झरने का गिरता पानी, प्रवासी साइबेरियन पक्षी और आस-पास के सुंदर दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं।
जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने बताया कि खंडोली डैम गिरिडीह का प्रमुख पर्यटन स्थल है और हर साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके दीर्घकालिक विकास के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा गया है। आने वाले समय में यहां और अधिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी ताकि पर्यटक बेहतर अनुभव प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विशेषज्ञ अमन राज, आशुतोष कुमार, मुख्य प्रशिक्षक कोच मुकेश कुमार और रघुराज रोशन भी मौजूद रहे।
ये भी देखे
https://youtu.be/yhxMtuyUEE4?si=OMr8oxwO3Cz7Kg61