Sunday, November 16, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा कुम्हार चाक और टूल किट...

रांची में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा कुम्हार चाक और टूल किट का वितरण

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 80 विद्युत चालित कुम्हार चाक और 20 इलेक्ट्रीशियन टूल किट वितरित किए

Highlights

डोरंडा जैप-1 के शौर्य सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

80 कुम्हार चाक और 20 टूल किट का किया गया वितरण

मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रहे मौजूद

विधायक सीपी सिंह और खादी बोर्ड की कार्यपालक अधिकारी सुमन पाठक भी रहे उपस्थित

संजय सेठ ने कहा – आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ रहा है देश

राष्ट्रीय खादी बोर्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा – स्वदेशी की लहर में झारखंड भी होगा सहयोगी

रांची : खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत विद्युत चालित कुम्हार चाक और इलेक्ट्रीशियन टूल किट वितरण कार्यक्रम डोरंडा जैप-1 के शौर्य सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद रहे। उन्होंने 80 विद्युत चालित कुम्हार चाक और 20 इलेक्ट्रीशियन टूल किट लाभार्थियों को वितरित किए।

कार्यक्रम में रांची के विधायक सीपी सिंह और खादी बोर्ड रांची की कार्यपालक अधिकारी सुमन पाठक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि देश स्वदेशी सामान का निर्माण और उपयोग कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने “बचत उत्सव” के माध्यम से जीएसटी दरों में कमी लाकर आमजन को बड़ी सौगात दी है, जिससे लोग स्वदेशी उत्पादों को खुशी-खुशी अपनाते हुए देश को मजबूत बना रहे हैं।

वहीं, राष्ट्रीय खादी बोर्ड के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे भारत में स्वदेशी की लहर चल रही है। अब झारखंड के लोग भी इस अभियान से जुड़कर अपने घर से स्वदेशी सामान तैयार करेंगे और देश की प्रगति में योगदान देंगे।

ये भी देखिये

https://youtube.com/shorts/dYyFZzzEl6U?si=mZYUQ9jijiUfI-M0

RELATED ARTICLES

Most Popular