ग्राहकों को बेहतर सर्विस, उचित दाम और दुर्गापूजा पर 10% छूट का विशेष ऑफर मिलेगा – शोरूम संचालक फैसल
Highlights
तुलसीपुर (हंटरगंज) में भारत टीवीएस बाइक-स्कूटी शोरूम का हुआ उद्घाटन
सभी मॉडल की बाइक, स्कूटी और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध
शोरूम पर सर्विस और पार्ट्स की भी मिलेगी सुविधा
दुर्गापूजा पर बाइक और स्कूटी पर 10% छूट का ऑफर
ग्राहकों को आकर्षक उपहार – कैम्पर, बैग, गिफ्ट हैंपर और गोल्ड सिक्का
चतरा : जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के तुलसीपुर में शुक्रवार को भारत टीवीएस बाइक एंड स्कूटी शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन हिंदुस्तान इंजीनियरिंग निदेशक तहमीद आलम, मोहम्मद असजद और तरवागड़ा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया।
मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शोरूम खुलना खुशी की बात है, जिससे ग्रामीणों को अब शहर की तुलना में कम कीमत पर बाइक और स्कूटी उपलब्ध होंगी। उन्होंने शोरूम संचालक फैसल की सराहना करते हुए कहा कि यह निवेश ग्रामीणों के लिए बड़ी सहूलियत साबित होगा।
शोरूम संचालक फैसल ने बताया कि यहां टीवीएस कंपनी के सभी प्रकार की बाइक, स्कूटी और इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को उचित सर्विस और स्पेयर पार्ट्स भी मिलेंगे।
दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर शोरूम में 10% छूट का विशेष ऑफर शुरू किया गया है। इसके तहत ग्राहकों को बाइक और स्कूटी पर छूट के साथ आकर्षक उपहार जैसे कैम्पर, बैग, गिफ्ट हैंपर और गोल्ड सिक्का भी दिए जाएंगे। फैसल ने कहा कि यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है और ग्राहकों को जल्दी बुकिंग कर लाभ उठाने की अपील की।
शोरूम चतरा-डोभी मुख्य पथ (NH-22) पर तुलसीपुर, रघु होटल के समीप स्थित है। फैसल ने कहा कि हंटरगंज और आसपास के ग्राहकों के लिए यह ऑफर त्योहारी सीजन में एक खास अवसर साबित होगा।