Sunday, January 11, 2026
Homeखबर स्तम्भझारखंड में बीएसएनएल 4G सेवाओं का विस्तार, जल्द मिलेगा तेज़ और मज़बूत...

झारखंड में बीएसएनएल 4G सेवाओं का विस्तार, जल्द मिलेगा तेज़ और मज़बूत नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को पूरे देशभर में करेंगे बीएसएनएल 4G सेवाओं का शुभारंभ, झारखंड में 2750 गांव जुड़ेंगे हाई-स्पीड इंटरनेट से

Highlights

रांची के दूरसंचार भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

झारखंड दूरसंचार के मुख्य महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल ने दी जानकारी

4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत राज्य के दुर्गम गांवों को जोड़ा जाएगा इंटरनेट से

योजना के तहत 2750 गांवों में 755 मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं

अब तक 652 टावर चालू, बाकी भी जल्द होंगे सक्रिय

4G लॉन्च के बाद नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने की तैयारी

रांची : बीएसएनएल अब और मज़बूत नेटवर्क के साथ तैयार है। झारखंड समेत पूरे देश में बीएसएनएल 4G सेवाओं का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में रांची के दूरसंचार भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई | जिसकी अध्यक्षता झारखंड दूरसंचार के मुख्य महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल ने की।

बीएसएनएल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को पूरे देशभर में बीएसएनएल 4G सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर बताया गया कि झारखंड में नेटवर्क कवरेज और ताकत बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत राज्य के दुर्गम और दुरुस्त गांवों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य है। यह परियोजना भारत सरकार के डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत वित्तपोषित है और इसके लिए राज्य सरकार भूमि उपलब्ध करा रही है।

योजना के तहत 2750 गांवों को 4G सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 755 मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 652 टावर पहले ही चालू हो चुके हैं

बीएसएनएल ने कहा कि 4G सेवाओं के शुभारंभ के तुरंत बाद नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने की दिशा में भी कदम बढ़ाए जाएंगे। अपने सिल्वर जुबली वर्ष में बीएसएनएल स्वदेशी 4G सेवाओं के साथ एक गौरवशाली अध्याय की शुरुआत कर रहा है।

ये भी देखिये

https://youtube.com/shorts/ZLkF9rixykg?si=tdly0iGXKj3rVJvz

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular