बीडीओ गणेश रजक ने बैंकर्स को दिए निर्देश, 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा परस्पर सहयोग अभियान
Highlights
सिरसिया स्थित सदर प्रखंड सभागार में हुई BLDC की बैठक
बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
बीडीओ गणेश रजक ने किया संबोधित
परस्पर सहयोग अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा
पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा और केसीसी ऋण स्वीकृति पर रहा मुख्य जोर
गिरिडीह : सिरसिया स्थित सदर प्रखंड सभागार में BLDC की बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के सभी बैंकर्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने बैंकर्स को अभियान के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और नए केसीसी ऋण की स्वीकृति को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।