प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त राम निवास यादव से की सड़कों की मरम्मती की मांग
Highlights
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पचंबा-जमुआ मुख्य मार्ग सहित कई इलाकों की सड़कों की खराब स्थिति पर सौंपा ज्ञापन
बुढ़वा आहार, रेलवे अंडरपास, शंकरचक मार्ग और अन्य ग्रामीण इलाकों की समस्याएं उठाई गईं
सुरेश साव ने कहा – जर्जर सड़कों से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
सरकार पर लगाया आरोप – “भ्रष्टाचार, लूटपाट और बेरोजगारी चरम पर”
पर्व-त्योहारों से पहले सड़कों की मरम्मती करने की अपील
गिरिडीह : प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह की जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर उपायुक्त राम निवास यादव को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से पचंबा-जमुआ मुख्य मार्ग, बुढ़वा आहार, रेलवे अंडरपास, शंकरचक मार्ग, हरिचक रेलवे अंडरपास, सलैया स्टेशन मार्ग, धनवार, घोड़थम्बा, पंचरूखी से पहाड़पुर व महुवाटांड़ होते हुए बरसिंघी कला चौक, गिरिडीह-जामताड़ा स्टेट हाईवे पर डीएवी स्कूल के समीप स्थित पुलिया, सिरसिया, पतारी, गादी, महदैया, जंगलपुर, सुईयांटांड, जमुनियाटांड़ और अन्य कई गांवों की जर्जर सड़कों की स्थिति से अवगत कराया।
सुरेश साव ने कहा कि बुढ़वा आहार के पास सड़क की स्थिति बेहद खराब है। पूरे जिले में सड़कें जर्जर हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के समय में भी सड़कों पर पानी जमा रहता है और गड्ढों के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के नकारेपन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से गिरिडीह में सड़कों की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है।
सुरेश साव ने कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार, लूटपाट और बेरोजगारी चरम पर है और आम लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने पर्व-त्योहारों से पहले सड़कों की मरम्मती की मांग की।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश यादव, अमर सिंहा और प्रदीप राय भी मौजूद रहे।