Tuesday, October 14, 2025
Homeखबर स्तम्भबिहार की राजनीति में नया मोड़, तेज प्रताप लाए नई पार्टी ‘JJD’

बिहार की राजनीति में नया मोड़, तेज प्रताप लाए नई पार्टी ‘JJD’

आरजेडी से नाराज़ चल रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी लॉन्च की, नाम रखा — जनशक्ति जनता दल

 हाइलाइट्स:

तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का ऐलान किया

पार्टी का नाम रखा — जनशक्ति जनता दल (JJD)

कहा: यह गरीब और आम जनता की आवाज़ बनेगी

आरजेडी से दूरी और राजनीति में नया समीकरण

बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल (JJD)’ रखा है।

तेज प्रताप ने कहा कि यह पार्टी गरीबों, युवाओं और किसानों की आवाज़ को बुलंद करेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में जनता अब नए विकल्प की तलाश में है और उनकी पार्टी यही विकल्प बनेगी।

तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पार्टी के पोस्टर में लिखा है कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं।

हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।  हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

राजनीतिक हलकों में इस कदम को राजद और यादव परिवार की अंदरूनी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। तेज प्रताप पहले भी कई बार अपनी नाराज़गी और अलग राह पकड़ने के संकेत दे चुके थे।

ये भी देखिये

https://youtu.be/iZSaxyni3Vc?si=_OKgvUXjIhdncp-6

 

RELATED ARTICLES

Most Popular