गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह के पास बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष से एक एक लोग घायल हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत पहले पक्ष के अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया की बड़ा चौक से अपने घर जा रहा था तभी रोहित राय लक्ष्मण राय और मनीष कुमार ने मारपीट घटना को अंजाम दिया बताया कि पहले से भुजाली लेकर मारपीट का प्लानिंग कर रखा था। बताया कि पहले भी कई बार गाली गलौज ओर झगड़ा रोहित राय के द्वारा किया गया है। वही जान से मारने की भी धमकी दिया था। इन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। इधर दूसरे पक्ष से घायल रोहित राय ने अभिषेक विश्वकर्मा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार मुझे धमकी दिया जाता है और कई बार गाली गलौज किया गया। फिलहाल दोनों पक्ष को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।