डी ए वी पब्लिक स्कूल, हेहल में स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ किया गया।विद्यालय के प्रातःकालीन सभा में हेड बॉय के द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान से जुड़े शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ही प्राचार्य बिपिन राय जी के साथ सभी शिक्षकों ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्राचार्य ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तब्य है कि हम स्वच्छता अभियान को पावन दिवस के रूप मनाएँ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर व्यक्ति अपने कर्तब्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे।उन्होंने कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं । हमलोग भी इस महा अभियान का हिस्सा बनें और और अपने भारत को स्वच्छ बनाएं ।यह सत्य है कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है |