Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भबीजेपी प्रवक्ता का आह्वान बंगाली समाज ममता सरकार को सत्ता से हटाने...

बीजेपी प्रवक्ता का आह्वान बंगाली समाज ममता सरकार को सत्ता से हटाने में दे सहयोग

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कों सम्बोधित किया | भारती घोष ने राज्य के बंगाली समाज से आह्वान किया की बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कों सत्ता से बेदखल करने में सहयोग करें | उन्होंने ने कहा की आज बंगाली समाज कों बंगाल चुनाव कों लेकर सोचना चाहिए | और सभी कों एक मंच पर आकर सत्ता परिवर्तन में बीजेपी का सहयोग करे | क्योकि आपके प्रयास से बंगाल कों बेहतर बनाया जा सकता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular