भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कों सम्बोधित किया | भारती घोष ने राज्य के बंगाली समाज से आह्वान किया की बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार कों सत्ता से बेदखल करने में सहयोग करें | उन्होंने ने कहा की आज बंगाली समाज कों बंगाल चुनाव कों लेकर सोचना चाहिए | और सभी कों एक मंच पर आकर सत्ता परिवर्तन में बीजेपी का सहयोग करे | क्योकि आपके प्रयास से बंगाल कों बेहतर बनाया जा सकता है |